ब्रिक्स देशों को विकास बैंक और सामाजिक पूंजी की भूमिका निभानी चाहिए
2017-08-22 11:03:07 cri
ब्रिक्स देशों के नेताओं के बीच नौवीं मुलाकात सितंबर में दक्षिण चीन के फूच्येन प्रांत के श्यामन शहर में आयोजित होगी। चीनी समकालीन अंतर्राष्ट्रीय संबंध संस्थान के विश्व अर्थतंत्र अनुसंधान केंद्र की पूर्व अध्यक्षा छेन फेंग यिंन ने हाल ही में पेइचिंग में कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच उत्पादन क्षमता एक-दूसरे के पूरक हैं, सहयोग आगे बढ़ाने के लिए ब्रिक्स विकास बैंक और अन्य बहुपक्षीय बैंक की भूमिका निभाई जानी चाहिए।
आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2006 से 2015 तक विश्व की जीडीपी में ब्रिक्स देशों की जीडीपी का अनुपात 22.9 प्रतिशत से बढ़कर 30.7 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो विश्व अर्थतंत्र में उनकी योगदान दर 52 प्रतिशत रही। छेन फेंग यिंन ने कहा कि आर्थिक विकास की भिन्नता एक स्थिति है, लेकिन विकास की भिन्नता से उत्पादन क्षमता सहयोग में बड़ी गुंजाइश दिखाई देती है। वर्ष 2015 की जुलाई में स्थापित ब्रिक्स विकास बैंक ब्रिक्स देशों के बीच उत्पादन क्षमता सहयोग को आगे बढ़ाता है। छेन फेंग यिंन का विचार है कि ब्रिक्स विकास बैंक ब्रिक्स देशों के बीच ठोस सहयोग का महत्वपूर्ण प्रतीक है। उनका सुझाव है कि विकास बैंक जैसी वित्तीय संस्था के अलावा ब्रिक्स देशों को सरकार और सामाजिक पूंजी के बीच सहयोग के तरीके से धन को आकर्षित कर सकता है।
(वनिता)