Web  hindi.cri.cn
    "खैबर-4" नामक आतंक-रोधी कार्यवाही में उपलब्धियां मिली :पाकिस्तानी सेना
    2017-08-22 11:00:54 cri
    पाकिस्तान की सेना ने 21 अगस्त को कहा कि पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में की गई "खैबर-4" नामक आतंक-रोधी कार्यवाही में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई और पूर्वनिर्धारित लक्ष्य तक जा पहुंची।

    पाकिस्तान आर्मी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स के अध्यक्ष आसिफ गफूर ने उसी दिन आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि "खैबर-4" नामक आतंक-रोधी कार्यवाही शुरू होने से पाक सेना ने ख़ैबर और उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाकों में आतंकवादियों पर बड़ा हमला बोला है, जिससे पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच उनके रास्ते भी टूट गए।

    आसिफ गफूर ने कहा कि इस बार की कार्यवाही में 52 आतंकवादी मारे गए और अन्य 31 घायल हुए, पाकिस्तान के 2 सैनिक मारे गए और अन्य 15 घायल हुए। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों द्वारा अकसर कार्यवाही किये जाने वाले क्षेत्रों का सफाया किया, अनेक खानों को हटाया और वहां 91 सुरक्षा जांच चौकीयां स्थापित की, जिससे वहां सेना की शक्ति बढ़ी है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040