हाल ही में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने चीन के प्रति 301 जांच शुरू करने की घोषणा की। इस पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 21 अगस्त को कहा कि अमेरिका ने विश्व व्यापार संगठन के नियमों की उपेक्षा कर चीन के प्रति व्यापारिक जांच की। जो गैर जिम्मेदार कार्रवाई है। अमेरिका द्वारा चीन के प्रति लगाये गये आरोप वस्तुगत नहीं है। चीन ने अमेरिका के एकतरफ़ा संरक्षणवाद पर कड़ा असंतोष जताया।
स्थानीय समयानुसार 18 तारीख को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ने वर्ष 1974 के व्यापार कानून के अनुसार चीन के प्रति 301 जांच शुरू करने की घोषणा की। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 21 अगस्त को कहा कि चीन व अमेरिका दोनों नेताओं की भेंट के बाद दोनों देशों ने आपसी लाभ व दोनों जीत की नीति के आधार पर व्यापक आर्थिक वार्ता के ढांचे में सुचारु रूप से सकारात्मक आदान-प्रदान व विचार-विमर्श किया, और वास्तविक प्रगति व उपलब्धि भी प्राप्त की। अब अमेरिका ने चीन के प्रति 301 जांच शुरू की, और दुनिया को गलत संकेत दिया। उसे ज़रूर अमेरिका समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का कड़ा विरोध मिलेगा।
चंद्रिमा