ब्रिक्स देशों के सामने खड़ी हैं चुनौतियां
2017-08-21 18:21:10 cri
ब्रिक्स देशों के नेताओं की 9वीं शिखर वार्ता आगामी 3 सितंबर से दक्षिण चीन के फ़ूच्यान प्रांत के श्यामन शहर में आयोजित होगी। पिछले 10 साल में ब्रिक्स देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में व्यापक साझेदारी हुई। लेकिन आने वाले स्वर्णिम दशक में बड़ी चुनौतियां भी ब्रिक्स देशों के सामने खड़ी हैं।
ग्वांग तोंग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ब्रिक्स देशों के अनुसंधान केंद्र के निदेशक ने कहा कि अगले दशक में ब्रिक्स देशों को वैश्विक आर्थिक शासन, वित्तीय संकट का प्रबंधन-सहयोग और नेटवर्क सुरक्षा सहयोग पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
(मीरा)