21 अगस्त को चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास ज्ञान केंद्र का अनावरण समारोह यानी 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन के चीन की प्रगति संबंधी रिपोर्ट जारी होने का समारोह पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने बताया कि अनवरत विकास कार्यक्रम का कार्यान्वयन करना हालिया अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग का समान मिशन है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समान कर्तव्य भी है। चीन सरकार इस कार्यक्रम को बड़ा महत्व देती है। चीन इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन को अंजाम देता रहेगा, ताकि देश का विकास और उच्च गुणवत्ता, और कारगर, और न्यापूर्ण और और अनवरत दिशा में आगे विकसित कर सके।
शी चिनफिंग ने जोर दिया कि चीनी अंतर्राष्ट्रीय विकास ज्ञान केंद्र की स्थापना करना सितंबर 2015 में मेरे द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास शिखर सम्मेलन में घोषित एक अहम कदम है। मुझे बड़ी खुशी हुई है कि ज्ञान केंद्र की औपचारिक स्थापना हो चुकी है। आशा है कि केंद्र विकास विचारधाराओं के आदान प्रदान का अनुसंधान करने, अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग को आगे बढ़ाने और वैश्विक अनवरत विकास कार्यक्रम के लिए सक्रिय योगदान प्रदान करेगा।
(श्याओयांग)