Web  hindi.cri.cn
    सऊदी अरब एयर लाइंसः कतर से तीर्थयात्रियों को सौंपने की अनुमति प्राप्त नहीं की
    2017-08-21 18:15:32 cri
    20 अगस्त को सऊदी अरब एयरलाइंस कंपनी ने कहा कि अब तक इस कंपनी ने कतर की ओर से अपनी राजधानी दोहा से तीर्थयात्रियों को सौंपने की अनुमति प्राप्त नहीं की है।

    सऊदी अरब एयरलाइंस के निदेशक सलेह अल जेस्सर ने मीडिया से कहा कि सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अबदुलाजीज अल साऊद द्वारा कतर के तीर्थयात्रियों को सुविधा देने की अनुमति के बाद सऊदी अरब एयर लाइंस ने तुरंत कतर के संबंधित विभागों को दोहा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में उड़ान भरने का आवेदन दिया। लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी अनुमति नहीं मिली है।

    कतर ने सऊदी अरब के निर्णय का स्वागत तो किया, लेकिन कहा कि इसके पीछे राजनीतिक मकसद है। विश्लेषकों का मानना है कि सऊदी अरब द्वारा फिर एक बार सीमा खोलने का यह अर्थ नहीं है कि कतर के राजनयिक संकट कम हो जाएगा। सऊदी अरब ने कतर सरकार को जनता से अलग करने का तरीका अपनाया। यह कतर की जनता से समर्थन पाने की एक राजनीतिक रणनीति है।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040