अमेरिकी जंगी जहाज़ सिंगापुर सागर में व्यापारी जहाज से जा टकराया, 10 लोग लापता
2017-08-21 14:42:38 cri
अमेरिका नौसेना के "यूएसएस जॉन एस मैककेन" मिसाइल विध्वंसक 21 अगस्त की सुबह सिंगापुर के पूर्वी सागर में एक व्यापारी जहाज से जा टकराया। इसमें मौजूद 10 कर्मीदल लापता हुए, जबकि अन्य 5 लोग घायल हुए। उसी दिन अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े ने यह बयान दिया।
अमेरिकी नौसेना ने कहा कि जापान मानक समय के अनुसार 21 अगस्त को सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर दोनों जहाज एक दूसरे से टकरा गये। इससे "यूएसएस जॉन एस मैककेन" मिसाइल विध्वंसक का पोर्ट साइड नष्ट हो गया। इस घटना के बाद "यूएसएस जॉन एस मैककेन" मिसाइल विध्वंसक ने खुद चालक शक्ति के जरिये सिंगापुर की ओर आगे नौचालन किया। सिंगापुर ने दुर्घटनाग्रस्त सागरीय क्षेत्र में खोज और बचाव में सहायता करने के लिये बचाव समूह भेजा।
(हैया)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|