सीरिया की राजधानी दमिश्क के दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय मेला के आयोजित स्थल पर 20 अगस्त को मोर्टार हमला हुआ, जिसमें कम से कम 4 लोगों की मौत हुई, जबकि अन्य 10 लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी दिन एक मोर्टार गोला अंतर्राष्ट्रीय मेले के अंदर जाकर फटा। बचाव कर्मचारियों ने कहा कि घायलों को दक्षिण दमिश्क के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सीरिया में चीनी दूतावास ने पुष्टि की कि 20 से अधिक चीनी कंपनियों ने इस बार के मेले में भाग लिया। अभी तक किसी भी चीनी नागरिक के घायल होने की जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि 59वें दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय मेला 17 अगस्त को दमिश्क प्रदर्शनी केंद्र में उद्घाटन हुआ। 43 देशों के 1600 से अधिक कंपनियों ने इस बार के मेले में भाग लिया। योजना के अनुसार इस बार का मेला 26 अगस्त को समाप्त होगा।
(हैया)