उन्होंने उसी दिन विदेश मंत्रालय की एक बैठक में भाषण देते हुए कहा कि सीरिया का भावी रास्ता पूर्व की ओर देखना है। पूर्व में सीरिया के विकास के लिए विज्ञान, अर्थव्यवस्था और संस्कृति समेत सभी लाभदायक तत्व मौजूद हैं, जबकि पश्चिम सीरिया के विकास की रोकथाम कर रहा है।
असाद ने कहा कि पूर्व मुख्य तौर पर एक राजनीतिक धारणा है। भौगोलिक धारणा उसका एक भाग है। साथ ही उन्होंने रूस और इरान का युद्ध में दिये समर्थन पर आभार जताया।
उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में पश्चिमी प्रभुत्तवाद की नीति से सीरिया ने भारी कीमत चुकायी है, लेकिन सीरिया ने पश्चिम की कुचेष्टा को हरा दिया है। वर्तमान में इस युद्ध की विजय प्राप्त नहीं हुई है और युद्ध जारी रहेगा।
असाद ने बल देकर कहा कि सीरिया सवाल के समाधान की किसी भी योजना का आधार आतंकवाद पर प्रहार करना है, वरना इसका कोई मोल नहीं होगा। (वेइतुङ)