चीन ने विश्व में सबसे बड़ा स्मार्ट कार नेटवर्किंग स्थापित किया
2017-08-21 10:52:26 cri
हाल ही में चीनी राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन से मिली खबर के अनुसार उसके अधीन कार नेटवर्किंग मंच ने ऑपरेटर को चार्ज करने वाली 17 कंपनियों को आपस में जोड़ा है। मौजूदा समय में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या 1 लाख 67 से भी अधिक है, जिससे जाहिर होता है कि चीन ने विश्व में सबसे बड़ा स्मार्ट कार नेटवर्किंग स्थापित किया है।
राज्य ग्रिड ने बड़ा डेटा और क्लाउड कंप्यूटिंग आदि तकनीक से खुले और कुशल स्मार्ट कार नेटवर्किंग मंच स्थापित किया। उपयोगकर्ता "ई-चार्जिंग" एप डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चीनी राज्य ग्रिड कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक देश के 16 प्रांतों और 121 शहरों में 5526 चार्जिंग बूथ और 45 हजार चार्जिंग स्टेशन स्थापित हुए हैं। सूत्रों के अनुसार 2020 तक 1 लाख 20 हजार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे, स्मार्ट कार नेटवर्किंग पर 8 लाख सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता हो सकेगी।
(वनिता)