फ़िलिस्तीन और इजराइल के बीच शांति प्रक्रिया में इजराइल की महत्वपूर्ण भूमिका
2017-08-21 10:25:10 cri
फ़िलिस्तीन और इजराइल के बीच शांति प्रक्रिया में इजराइल की शांति शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने 20 अगस्त को जोर्डन नदी के पश्चिमी तट पर स्थित रामल्ला शहर में इजराइल की न्यू मूवमेंट मेरेत्ज़ पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात में जोर देते हुए यह बात कही।
न्यू मूवमेंट मेरेत्ज़ पार्टी के नेता जेहावा गैल-ऑन ने मुलाकात में कहा कि शांति मित्र के रूप में हमारा दृष्टिकोण फ़िलिस्तीनी नेता के समान है। हमें विश्वास है कि कब्जे को समाप्त करना होगा और वर्ष 1967 की सीमा के आधार पर एक एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की जानी चाहिए।
न्यू मूवमेंट मेरेत्ज़ पार्टी इजराइल की वामपंथी पार्टी है। वह प्रमुख रूप से फ़िलिस्तीन के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, मानवाधिकार, धर्म की स्वतंत्रता और वातावरण संरक्षण जैसे मामलों पर ध्यान देती है।
(वनिता)