इराक ने आईएस के अंतिम ठिकाने पर हमला शुरू किया
2017-08-21 10:21:32 cri
इराकी प्रधानमंत्री व सशस्त्र बल के प्रमुख हैदर अल-अबाद ने 20 अगस्त को एलान किया कि इराक की सरकारी सेना ने देश में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के अंतिम ठिकाना तल अफर पर हमला शुरू कर दिया है ।
अबाद ने उसी दिन एक टीवी भाषण देते हुए कहा कि इराकी सरकारी सेना, पुलिस बल और शिया मिलिशिया संगठन हवाई सेना के समर्थन में अनेक दिशाओं से तल अफर पर हमला करेंगे। इराकी सेना के अनुसार अभी तक दो हजार आतंकी तल अफार में मौजूद हैं।
19 अगस्त को इराकी वायु सेना ने तल अफार में बड़ी संख्या में पर्चियां गिराकर नागरिकों को सूचित किया कि युद्ध शुरू होने वाला है ।
बता दें कि तल अफार मोसुल के पश्चिम भाग में दसेक किलोमीटर की दूरी पर है। (वेइतुङ)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|