देश और दुनिया में ब्लू व्हेल गेम से फैली दहशत के बीच भारत सरकार भी सतर्क हो गयी है। इसी संदर्भ में केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों में इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों से कहा गया है कि वह बच्चों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, आई पैड, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण बिना इजाजत स्कूल में नहीं लाए जा सके।
बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने स्कूलों को डिजिटल टेक्नॉलॉजी के सुरक्षित उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि, स्कूलों को प्रभावी पठन-पाठन के लिए सुरक्षित शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देना चाहिए। ऐसे में स्कूलों को अपने परिसरों में आईटी सम्पन्न उपकरणों के जरिए अनुपयुक्त गतिविधियों को रोकने की दिशा में कदम उठाने होंगे। वहीं स्कूलों में सभी कम्प्यूटरों में प्रभावी फायरवाल, फिल्टर, निगरानी सॉफ्टवेयर जैसे सुरक्षा उपाय भी करने की जरूरत है। इसके साथ ही कम्प्यूटर में पैरेंटल कंट्रोल फिल्टर एवं एंटी वायरस अपलोड करने पर भी ज़ोर दिया गया है।
गौरतलब है कि ब्लू व्हेल गेम ने दुनिया के कई देशों में आतंक मचा रखा है, इसकी चपेट में आकर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं। भारत में भी पिछले दिनों आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास के मामले सामने आए हैं। विशेषकर यह गेम छोटी उम्र के बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
अनिल पांडेय