Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने छिंगहाई तिब्बत पठार के दूसरे अध्ययन पर बधाई दी
    2017-08-20 17:50:13 cri

    छिंगहाई तिब्बत पठार का दूसरा व्यापक निरीक्षण अध्ययन 19 अगस्त को ल्हासा में शुरू हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने पत्र भेजकर इसमें शामिल सभी शोधकर्ताओं, युवा विद्यार्थियों व सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी।

    बधाई पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि छिंगहाई तिब्बत पठार विश्व की छत, एशिया का जल टॉवर, और पृथ्वी का तीसरा पोल माना जाता है। जो हमारे देश में महत्वपूर्ण पारिस्थितिक सुरक्षा बाधा, रणनीतिक संसाधन का भंडार, और चीनी राष्ट्र की विशेष संस्कृति का संरक्षण क्षेत्र भी है। इस बार का निरीक्षण अध्ययन छिंगहाई तिब्बत पठार के पर्यावरण के बदलाव का कारण जानने, पारिस्थितिक सुरक्षा बाधा को श्रेष्ठ बनाने, पठार के अनवरत विकास को मजबूत करने, चीन की पारिस्थितिक सभ्यता के निर्माण को बढ़ावा देने, और विश्व पारिस्थितिक पर्यावरण की संरक्षण करने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

    शी चिनफिंग को आशा है कि निरीक्षण अध्ययन में शामिल सभी विशेषज्ञ, युवा विद्यार्थी, व सुरक्षाकर्मी मेहनत से मिल-जुलकर छिंगहाई तिब्बत पठार पर मौजूद मामलों का समाधान करने की कोशिश कर सकेंगे, और विश्व में अंतिम साफ़ सुधरा भूमि की रक्षा करने और सुन्दर छिंगहाए तिब्बत पठार के निर्माण के लिये नया योगदान दे सकेंगे। ताकि पठार पर रहने वाली जनता ज्यादा सुखमय जीवन बिता सकें।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040