Web  hindi.cri.cn
    बाल नाटक सहयोग व विकास मंच पेइचिंग में आयोजित
    2017-08-20 16:38:16 cri

    अमेरिका, रूस व डेनमार्क आदि 12 देशों व क्षेत्रों के 60 से ज़्यादा बाल नाटक जगत के विशेषज्ञों ने हाल में पेइचिंग के लाल निषिद्ध नगर में एकत्र होकर बाल नाटक के सहयोग व विकास पर विचार विमर्श किया और सहमतियां प्राप्त कीं।

    चीनी बाल कला थिएटर और चीनी बाल नाटक अनुसंधान संघ द्वारा आयोजित वर्तमान मंच में प्रतिनिधियों ने इस बारे में व्यापक चर्चा की और ये सहमतियां प्राप्त कीं। एक, मौजूदा आदान-प्रदान व सहयोग प्रणाली को मजबूत करके गहरा किया जाएगा। दो, कलाकारों व बाल नाटक कला मंडलों के बीच आवाजाही आगे बढ़ेगी। तीन, आदान प्रदान के माध्यमों व संसाधनों का साझा उपभोग किया जाएगा। चार, अभिनय व रचना के कॉपी राइट की आवाजाही को प्रोत्साहन किया जाएगा। पाँच संयुक्त रूप से नाटक बनाये जाएंगे। छह, विभिन्न देशों के बाल नाटक शिक्षा अनुभवों के आदान प्रदान को आगे बढ़ाया जाएगा।

    गौरतलब है कि वर्तमान मंच सातवें चीनी बाल नाटक उत्सव का अहम गठित भाग है। मंच के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने अनुभव साझा किए और कई बाल नाटक देखे। प्रतिनिधियों ने लाल निषिद्ध नगर और चीनी राष्ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया और चीनी संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040