अमेरिका ने चीन के खिलाफ नम्बर 301 जांच शुरू की
2017-08-19 15:53:45 cri
अमेरिका के व्यापार वार्ताकार रोबर्ट लाइथिज़र ने 18 अगस्त को घोषणा की कि उसने चीन के खिलाफ नम्बर 301 जांच शुरू की है । चीन ने इसका विरोध प्रकट किया है ।
अमेरिका के वार्ताकार कार्यालय ने कहा कि वह, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, बौद्धिक संपदा और नवाचार के क्षेत्रों में चीन की नीतियों की जांच करेगा । उधर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका को विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिये और चीन अपने कानूनी हितों की रक्षा में सभी उचित कदम उठाएगा । चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने एक दिन पहले भी कहा कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध छेड़ने से दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचेगा ।
अमेरिका की वैध व्यवस्थाओं के मुताबिक नम्बर 301 जांच का कार्यक्रम एक साल तक चलेगा ।
( हूमिन )