"एक पट्टी एक मार्ग" और "स्वस्थ रेशम सड़क" में 18 अगस्त को पेइचिंग विज्ञप्ति जारी हुई जिसमें चिकित्सा सुरक्षा, मानवीय सहयोग और मानव स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की धाराएं शामिल हैं ।
पेइचिंग विज्ञप्ति के विषयों में ऐसे मुद्दे निर्धारित हैं यानी एक पट्टी एक मार्ग के तटीय देशों के बीच संक्रामक रोगों की निगरानी व रोकथाम के लिए सहयोग किया जाएगा । पारंपरिक चिकित्सा की नीति, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और व्यक्तियों का आदान-प्रदान किया जाएगा । विभिन्न देशों के चिकित्सीय मानकों की परस्पर मान्यता को बढ़ावा दिया जाएगा ।
चीनी चिकित्सा व परिवार नियोजन कमेटी ने इस संगोष्ठी का आयोजन किया है । तीसेक देशों, विश्व चिकित्सा संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र एड्स कार्यक्रम आदि संगठनों के अनेक मंत्री स्तरीय पदाधिकारी, और दूसरे विद्वान व कारोबारों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित हुए ।
( हूमिन )