एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है और पूर्णिया कटिहार, मोतिहारी और मधेपुरा में पानी का सैलाब आ गया है। सरन बांध टूट गया है और गोपालगंज जिले में दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ आ गई है।
इस बीच, सरकारी रेडियो स्टेशन ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक, प्रभावित जिलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है।
अधिकारियों का कहना है कि आपदा राहत बल की 43 टीमें बाढ़ क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान में लगी हुई हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि दो हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा भोजन पैकेट गिरा रहे हैं। सामुदायिक रसोईघर भी स्थापित किया गया है और राहत केन्द्रों में पका हुआ भोजन वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा 2,000 से अधिक देश-निर्मित नौकाएं बचाव कार्य में संलग्न हैं।
स्थानीय सरकार ने हर परिवार के लिए 6,216 अमेरिकी डॉलर (लगभग सवा 4 लाख रूपये) का मुआवजा घोषित किया है जिनका सदस्य बाढ़ में खो गया है।
(अखिल पाराशर)