चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 18 अगस्त को चीन में विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए महानिदेशक टेडरोस अधानोम गिबेरेसस से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने बधाई देते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के इतिहास में अफ्रिका से पहले महानिदेशक होने के रूप में टेडरोस अदानॉम गिबेरेसस का निर्वाचन विकासशील देशों के स्वास्थ्य स्तर को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। चीनी सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक स्वास्थ्य मामलों में समन्वय करने और वैश्विक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में निभाई गई भूमिका को महत्व देती है। चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करता रहेगा और आशा है कि एक पट्टी एक मार्ग आदि क्षेत्रों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सहयोग किया जा सकेगा।
टेडरोस अदानॉम गिबेरेसस ने कहा कि चीन में चिकित्सा और स्वास्थ्य प्रणाली का बड़ा विकास हुआ है। दुनिया के कई देश इससे सीख सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के वैश्विक स्वास्थ्य मामलों में दिए योगदान का आभार जताता है।
(नीलम)