चीन :ब्रिक्स नये विकास बैंक के जरिये अफ्रीका के विकास को बढ़ावा मिलेगा
2017-08-18 19:23:09 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 18 अगस्त को नव स्थापित ब्रिक्स नये विकास बैंक की अफ्रीकी शाखा को बधाई देते हुए कहा कि चीन, इस बैंक के जरिये अफ्रीकी देशों के विकास को बढ़ावा देगा ।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिक्स नये विकास बैंक ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग संरचना का महत्वपूर्ण भाग है । इस वर्ष ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग के दूसरे दशक की शुरूआत है । चीन आगमी 3 से 5 सितंबर तक श्यामन शहर में 9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है । आशा है कि विभिन्न पक्ष सहयोग रूपरेखा की तैयारी में सर्वसम्मिति संपन्न करेंगे ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|