अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की
2017-08-18 13:50:57 cri
17 अगस्त को स्पेन के बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में 13 लोग मारे गए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी मीडिया घोषणा में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद स्पेन के आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ने का समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देने की अपील भी की गई।
यूरोपीय संघ व यूरोप के कई देशों के नेताओं ने 17 अगस्त को सोशल मीडिया व आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बार्सिलोना के आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि सभी यूरोपीय देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ेंगे।
इसके साथ लैटिन अमेरिका के कई देशों के नेताओं ने भी घोषणा कर स्पेन सरकार का समर्थन किया।
(नीलम)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|