शी चिनफिंग ने बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले के प्रति संवेदना व्यक्त की
2017-08-18 17:09:11 cri
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 18 अगस्त को बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले को लेकर स्पेनिश राजा फ़ेलिप छठम (King Felipe VI) को तार भेजकर संवेदना व्यक्त की।
शी चिनफिंग ने कहा कि मुझे हैरानगी है कि 17 अगस्त को बार्सिलोना शहर में आतंकी हमले हुए, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से और खुद के नाम से हमले में मरने वालों के प्रति शोक प्रकट करता हूं और उनके परिजनों और घायलों को सदिच्छापूर्ण संवेदना व्यक्त करता हूं। कामना है कि घायल लोग शीघ्र ही ठीक हो जाएंगे। चीन किसी भी तरह के आतंकवाद का दृढ़ता के साथ विरोध करता है और स्पेन समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर आतंक विरोधी सहयोग मज़बूत करने को तैयार है, ताकि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व स्थिरता की रक्षा की जा सके।
(श्याओ थांग)