ब्रिक्स देशों की शासन संगोष्ठी 17 से 18 अगस्त को दक्षिण चीन के फूच्यान प्रांत के छ्वानचो शहर में संपन्न हुई। मौजूदा संगोष्ठी की थीम"खुलापन और समावेश, आपसी लाभ और समान जीत, मानव जाति का समान भाग्य वाले समुदाय की स्थापना"है। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका, तथा तंजानिया, इथियोपिया और मैक्सिको आदि नवोदित बाज़ार वाले देशों एवं विकासशील देशों के राजनीतिज्ञों, विद्वानों और उद्यमों के उच्च स्तरीय व्यक्तियों समेत 160 से अधिक प्रतिनिधियों में संगोष्ठी में अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।
मौदूजा संगोष्ठी में"ब्रिक्स देशों की शासन से जुड़ी संगोष्ठी की छ्वानचो आम सहमति"जारी की गई, जिसमें चार सूत्रीय विचार व्यक्त किए गए। पहला, ब्रिक्स देशों में विकास को प्राथमिकता दी जाए। दूसरा, ब्रिक्स देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग का विकास किया जाए। तीसरा, ब्रिक्स देशों को भूमंडलीय शासन में सक्रिय रुप से भाग लें और चौथा, ब्रिक्स देशों को एक दूसरे की सभ्यता से सीख लें।
(श्याओ थांग)