ब्रिक्स देशों का 9वां शिखर सम्मेलन 3 से 5 सितंबर तक दक्षिणी चीन के श्यामन शहर में आयोजित होगा । ब्राजील स्थित चीनी राजदूत ली चिनचांग ने प्रेस को बताया कि ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के लोकतांत्रिकरण को बढ़ाने की एक प्रमुख शक्ति बन गयी है ।
इस राजनयिक ने कहा कि वर्ष 2006 में प्रथम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अभी तक ब्रिक्स देशों में खुलेपन, समंव्य, सहयोग और उभय जीत की भावना से संरचनाओं के निर्माण और इंटरकनेक्शन के संदर्भ में उल्लेखनीय प्रगतियां हासिल की गयी हैं । बीते दस सालों में ब्रिक्स देशों का उत्पादन मूल्य विश्व का 12 प्रतिशत से बढ़कर 23 प्रतिशत भाग तक जा पहुंचा है । पाँच देशों के बीच व्यापार की वृद्धि दर विश्व के औसतन स्तर से 10 प्रतिशत अधिक रही है ।
ली ने कहा कि अगले दशक में ब्रिक्स देशों के बीच सहपाठियों की जैसी भावना के अनुसार आपसी एकता को मजबूत करेंगे और उनके समान हितों पर संयुक्त कार्यवाही करेंगे ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|