चीनी राजकीय विकास व रुपांतर आयोग ने 17 अगस्त को एलान किया कि इंडोनेशिया के जकार्ता से बांडुंग हाई-स्पीड रेल मार्ग, चीन-लाओस रेल मार्ग, पाकिस्तान में ग्वाडर बंदरगाह, इथियोपियाई राजधानी अदीस अबाबा से जिबूती जिबूती की राजधानी तक जाने वाले रेल मार्ग, नैरोबी से मोम्बासा तक जाने वाले रेल मार्ग तथा चीन-म्यांमार ऑयल पाइपलाइन का निर्माण सब पूरा हो गया है । इसके अतिरिक्त चीन से यूरोप के 12 देशों के 31 शहरों तक जाने वाले ट्रेन का कुल चार हजार सेवाएं दी जा चुकी है ।
इस वर्ष पूर्वार्द्ध में चीन ने"एक पट्टी एक मार्ग"के तट पर स्थित 47 देशों में 6.6 अरब युवान की पूंजी लगायी जो पिछले साल से 6 प्रतिशत अधिक रही । वर्ष 2016 तक चीनी कारोबारों ने "एक पट्टी एक मार्ग"के 20 तटीय देशों में 56 आर्थिक व व्यापारिक पार्क स्थापित किये जिनमें निवेश की रकम 18.5 अरब अमेरिकी डालर तक जा पहुंची है ।
( हूमिन )