ब्रिक्स देशों की शासन संगोष्ठी 17 अगस्त को चीन के फूच्येन प्रांत के छ्वानचो शहर में उद्घाटित हुई। चीन, रूस, भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया, इथियोपिया व मैक्सिको आदि विकासशील देशों के प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श किया।
केंद्रीय प्रचार मंत्रालय के उपमंत्री ह्वांग खुङ मिंग ने भाषण देते समय कहा कि इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा ब्रिक्स देशों के बीच शासन अनुभवों के आदान-प्रदान को मजबूत करने के सुझाव और ब्रिक्स देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करने का ठोस कदम है। संगोष्ठी की थीम है खुला, सहनशील, आपसी लाभ व दोनों जीत, और एक साथ मानव समुदाय का निर्माण। जो वर्तमान में ब्रिक्स देशों के बीच वार्ता को मजबूत करने, सहयोग गहन करने की इच्छा व प्रतीक्षा से मेल खाता है। उपस्थित प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर अनुभव व विचार साझा किए।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|