ब्रिक्स के नये अर्थ की व्याख्या
2017-08-18 09:54:28 cri
भारतीय संसद की स्थायी प्रतिरक्षा कमेटी के सदस्य, भारतीय संसद के भारत-चीन मैत्री दल के अध्यक्ष तरुण विजय ने ब्रिक्स के नये अर्थ की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स सिर्फ़ पांच देशों के संबंधों का प्रतिबिंब नहीं करता। उनके मुताबिक बी का मतलब बिल्ड द ब्रथरहुड है यानी देशों व देशों के बीच भाईचारे की भावना स्थापित की जाय। आर का मतलब रिटर्न टू लाइफ यानी हमें जीवन में वापस लौटना है। सी का मतलब कल्चर एंड सिविलाइजेशन यानी संस्कृति व सभ्यता का प्रतिबिंब है। एस का मतलब सर्व द मैनकाइंड यानी मानव समाज की सेवा करना है। उनके ये विचार चीन की मानव जाति को प्राथमिकता देने की प्रशासन व्यवस्था के विचारधारा से मेल खाते हैं। सिर्फ मनुष्य की अच्छी तरह सेवा करने से ही हमारा जीवन और बेहतर हो सकेगा, हमारी दुनिया और सुन्दर बनेगी।
(श्याओयांग)