स्थानीय समय के अनुसार 17 अगस्त को ब्रिक्स देशों के नये विकास बैंक के अफ्रीकी क्षेत्रीय केंद्र का अनावरण समारोह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में आयोजित हुआ। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने समारोह में कहा कि इस नये विकास बैंक के प्रति अफ्रीकी देशों ने बड़ी आशा बांधी है। इस केंद्र की स्थापना दक्षिण अफ्रीका यहां तक पूरी अफ्रीकी महाद्वीप के लिए मील का पत्थर साबित होगी। पर्याप्त बुनियादी संरचनाओं के आपसी संबंध व संपर्क न होने की वजह से अफ्रीकी देश एक दूसरे से व्यापार में बड़ा लाभ नहीं हासिल कर सकते हैं। नागरिकों को चिकित्सा व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवा प्रदान करने में असमर्थ होने की वजह से अफ्रीकी जनता की जीवन स्थिति में अभी भी उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है। वे आशा करते हैं कि नये विकास बैंक अपने अफ्रीकी क्षेत्रीय केंद्र के जरिए अफ्रीकी ऊर्जा, यातायात तथा अन्य बुनियादी संरचनाओं के पूंजी निवेश को बढ़ा सकेगा। नये विकास बैंक के गर्वनर के.वी.कामथ, उप गर्वनर चू श्यान और दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री और विदेश मंत्री आदि अनावरण समारोह में उपस्थित थे।
गौरतलब है कि यह केंद्र ब्रिक्स देशों के नये विकास बैंक द्वारा स्थापित पहला क्षेत्रीय केंद्र है। नये विकास बैंक का लक्ष्य है कि पेशेवर, कुशल, पारदर्शी और हरित 21वीं शताब्दी की नयी बहुपक्षीय विकास संस्था स्थापित करना है।
(श्याओयांग)