चीन और 69 देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच "बेल्ट एंड रोड" सहयोगी संधि पर हस्ताक्षर
2017-08-17 19:23:33 cri
चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार समिति ने 17 अगस्त को कहा कि अब तक चीन ने 69 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ "बेल्ट एंड रोड" सहयोगी संधि पर हस्ताक्षर किए। सिलसिलेवार विभागों के बीच हुए सहयोग समझौते का दायरा बहुत विशाल है।
बताया जाता है कि चीन मानविकी आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाने में सक्रिय है, और 60 से अधिक देशों के साथ शैक्षिक सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए। चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ "स्वस्थ रेशम मार्ग" का समान रूप से निर्माण करने में सक्रिय हैं। इसके साथ ही चीन"बेल्ट एंड रोड"के तटीय देशों के साथ व्यापक तौर पर पर्यटन, गरीबी उन्मुलन, हरित पर्यावरण संरक्षण, रेतीलीकरण की रोकथाम जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। चीन विदेशों को यथासभंव सहायता देता है और बड़े देश का उत्तरदायित्व निभाता है।
(श्याओ थांग)