शी ने कहा कि क्षेत्रीय और वैश्विक महत्वपूर्ण भूमिका वाले बड़े देशों, विश्व सबसे बड़े दो आर्थिक समुदायों के रूप में चीन और अमेरिका के पास विश्व शांति और स्थिरता को बनाए रखने, भूमंडलीय विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है। चीन-अमेरिका संबंध के विकास की बड़ी दिशा को अच्छी तरह पकड़ना, न केवल दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल हितों से संबंधित है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक स्थिति पर भी प्रभावित है।
शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि इधर के सालों में चीनी और अमेरिकी सेना ने विभिन्न स्तरीय आवाजाही और बातचीत मज़बूत करने, सैन्य आपसी विश्वास तंत्र के निर्माण को आगे बढ़ाने, वास्तविक सहयोग को गहराने जैसे क्षेत्रों में नई प्रगति हासिल की। आशा है कि दोनों पक्ष एक ही दिशा में आगे बढ़ेंगे, वर्तमान की सहयोगी व्यवस्था और मंच का अच्छी तरह प्रयोग करते हुए दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों के विकास के लिए सक्रिय शक्ति इक्ट्ठा करेंगे। चीन अमेरिका के साथ मिलकर एक दूसरे का सम्मान करते हुए सहयोग पर केंद्रित होकर अधिक से अधिक फलों की प्राप्ती के लिए प्रयासरत है, ताकि दोनों देशों की जनता और दूसरे विभिन्न देशों की जनता को लाभ पहुंचाया जा सके।
(श्याओ थांग)