चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने 17 अगस्त को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु सवाल का केंद्र व प्रकृति सुरक्षा ही है । चीन द्वारा प्रस्तुत"डबल विराम"सुझाव इस समाधान के लिए सबसे वास्तविक योजना ही है ।
उधर अमेरिकी प्रवक्ता ने हाल ही में उत्तर कोरिया की परमाणु मिसाइल योजना अमेरिका व दक्षिणी कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के साथ बराबर नहीं है । अमेरिका और दक्षिणी कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी रहेगा ।
इधर के दिनों में संयुक्त राष्ट्र महासचिव, जर्मन प्रधानमंत्री और अमेरिकी सेना के संयुक्त जनरल स्टॉफ समिति के प्रमुख समेत अनेक पक्षों ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु सवाल का राजनीतिक समाधान खोजने की उम्मीद जतायी । चीनी प्रवक्ता ने इसका पक्ष लेते हुए कहा कि विभिन्न पक्ष सुरक्षा परिषद के नम्बर 2371 प्रस्ताव का पूरी तरह कार्यांवयन करेंगे ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|