चीनी राज्य परिषद ने 16 अगस्त को"विदेशी पूंजी की वृद्धि के संवर्द्धन के कई कदमों वाला नोटिस"जारी किया, जिसमें चीन में विदेशी पूंजी वातावरण के विधि-प्रवर्तन, अंतरराष्ट्रीकरण और सुविधा के स्तर को उन्नत करने, विदेशी पूंजी की वृद्धि को बढ़ावा देने और विदेशी पूंजी के प्रयोग की गुणवत्ता को उन्नत करने पर बल दिया गया। विशेषज्ञों के विचार में संबंधित कदमों से चीन के विदेशों के लिए खुलेपन का संकल्प और रूख जाहिर हुए, जिससे देश में विदेशी पूंजी को अधिक आकर्षित किया जाएगा।
गौरतलब है कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष पहले सात महीनों में चीन में विदेशी पूंजी के वास्तविक प्रयोग की रकम 4 खरब 85 अरब 42 करोड़ युआन रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 1.2 प्रतिशत कम रही। ऐसी पृष्ठभूमि में यह नोटिस जारी किया गया, जिसने कुछ पहलुओं में विदेशी पूंजी के संवर्द्धन के कदम पेश किए गए। इन कदमों में सबसे पहले स्थान पर विदेशी पूंजी के देश में प्रवेश के प्रतिबंध को कम करना है। इसके साथ ही राजकीय कारोबारों में मिश्रित मिल्कियत वाले सुधार में विदेशी पूंजी की भागीदारी को प्रोत्साहित भी किया गया है।
(श्याओ थांग)