Web  hindi.cri.cn
    चीनी शेल गैस का उत्पादन दुनिया में तीसरे स्थान पर
    2017-08-17 15:58:01 cri

    चीनी भू-संसाधान मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2016 में चीनी शेल गैस का उत्पादन दुनिया में अमेरिका और कनाडा के बाद तीसरे स्थान पर रहा है ।

    चीनी भू-संसाधान मंत्रालय के एक पदाधिकारी का कहना है कि अब चीन ने अपनी भू-वैज्ञानिक शर्तों के लिए अनुकूल शेल गैस की खोज व विकास प्रौद्योगिकी प्रणाली हासिल की है । वर्ष 2016 में चीनी शेल गैस का उत्पादन 7.88 अरब घन मीटर तक जा पहुंचा है जो अमेरिका और कनाडा के बाद विश्व में तीसरे स्थान पर रहा है । इसके बाद चीन शेल गैस का वाणिज्यिक उत्पादन करने का प्रयास करेगा ।

    अमेरिका ने सन 1980 के दशक से शेल गैस का विकास शुरू किया था, पर साल 2000 के बाद संबंधित तकनीक परिपक्कव हो चुकी है । चीन ने भी वर्ष 2011 से शेल गैस का उत्पादन शुरू किया ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040