चीनी सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष ने अमेरिका के संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष से मुलाकात की
2017-08-17 15:07:18 cri
चीनी सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष फ़ैन छांग लोंग ने 17 अगस्त को चीन में अमेरिका के संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जोसेफ डनफ़ोर्ड के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
फैन छांग लोंग ने कहा कि दोनों देशों के प्रमुख आपसी सैन्य संबंध को महत्व देते हैं। आशा है कि दोनों सेनाओं का संबंध चीन और अमेरिका के समग्र संबंध का स्थिर तत्व बन सकता है। हाल के वर्षों में दोनों सेनाओं के संबंध का स्वस्थ विकास हुआ है। लेकिन अमेरिका के ताइवान मुद्दे पर रुख, चीन के पड़ोसी क्षेत्र में थाड प्रणाली की तैनाती, दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी जहाज की कार्रवाई आदि अनुचित कदमों से दोनों सेनाओं के संबंध और आपसी विश्वास को नुकसान पहुंचा है। चीन अमेरिका के साथ कोशिश करके दोनों सेनाओं के संबंध को बेहतर करना चाहता है।
जोसेफ डनफ़ोर्ड ने कहा कि सहयोग को गहराना दोनों सेनाओं की समान उम्मीद है। अमेरिका चीन के साथ दोनों सेनाओं के व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ावा देकर आपसी विश्वास को गहराना चाहता है।
(नीलम)