नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 16 अगस्त को काठमांडू में चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग से भेंट की।
इस मौके पर भंडारी ने कहा कि नेपाल व चीन अच्छे पड़ोसी देश व सच्चे दोस्त हैं। नेपाल सरकार व जनता चीन की परंपरागत मित्रता पर बड़ा ध्यान देती है। साथ ही उन्होंने नेपाल के राष्ट्रीय विकास व आपदा के बाद पुनर्निर्माण में चीन द्वारा दिये गये समर्थन व मदद के लिये धन्यवाद दिया। वर्तमान में दोनों देशों के उच्च स्तरीय आदान-प्रदान घनिष्ठ हैं। विभिन्न पक्षों में सहयोग सुचारु रूप से चल रहे हैं। नेपाल चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा पेश एक पट्टी एक मार्ग के सुझाव का समर्थन देता है, और इस में सक्रिय रूप से भाग लेता है। नेपाल दृढ़ता से एक चीन की नीति पर कायम रहेगा।
वांग यांग ने कहा कि चीन नेपाल के साथ राष्ट्रपति शी चिनफिंग व नेपाली नेता द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमतियों का लागू अच्छी तरह से करना चाहता है, उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को मजबूत करना और रणनीतिक आपसी विश्वास व व्यवहारिक सहयोग को गहन करना चाहता है। ताकि चीन-नेपाल व्यापक सहयोग साझेदार संबंध निरंतर रूप से आगे बढ़ सकें।
ठीक उसी दिन में नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी वांग यांग से मुलाकात की।
चंद्रिमा