16 अगस्त को ब्रिक्स देशों की तीसरी मादक-पदार्थ पाबंदी कार्य बैठक चीन के शानतुङ प्रांत के वेईहाए शहर में आयोजित हुई। चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजिल, रूस, भारत से आए 20 से अधिक प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। चीनी राष्ट्रीय मादक-पदार्थ पाबंदी कमेटी के उप महासचिव, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के मादक-पदार्थ पाबंदी ब्यूरो के प्रधान ल्यांग यून ने चीनी प्रतिनिधि मंडल लेकर इसमें हिस्सा लिया।
बैठक का मुद्दा है ब्रिक्स देशों के साझेदार संबंधों को मजबूत करके और उज्जवल भविष्य बनाना। बैठक मैत्रीपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। विभिन्न पक्षों ने अपने देश में मादक-पदार्थ विरोधी कार्य की स्थिति का आदान-प्रदान किया। साथ ही मादक-पदार्थ से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान, मामलों की जांच में सहयोग, मादक-पदार्थ से संबंधित रासायनिक वस्तुओं के प्रबंध, व्यक्तियों के प्रशिक्षण व तकनीक के आदान-प्रदान आदि पक्षों में विचार-विमर्श किया गया। उन की समान राय है कि उक्त क्षेत्रों में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग की बड़ी निहित शक्ति होती है।
चंद्रिमा