चीन :विभिन्न देशों के साथ"पट्टी और मार्ग"के समान निर्माण को तैयार
2017-08-16 18:34:08 cri
चीन ने युगात्मक धारा के अनुसार"एक पट्टी एक मार्ग"वाला प्रस्ताव पेश किया है, जो विकास नियमित स्वरूप के अनुकूल ही नहीं, विभिन्न देशों की जनता के हितों से भी मेल खाता है। इसका उज्ज्वल भविष्य मौजूद है। चीन विभिन्न देशों के साथ मिलकर समान रूप से विचार विमर्श करने , समान रूप से निर्माण करने और समान रूप से साझा करने के सहयोगी सिद्धांत के आधार पर"एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण करना चाहता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 16 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर के राष्ट्रीय विकास मंत्री और दूसरे वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग श्रीउन त्साइ ने हाल में प्रशंसा करते हुए कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग"वाले प्रस्ताव से एशिया में अगले चरण के विकास में परिवर्तन आएगा। वह क्षेत्रीय सहयोग का सबसे निहित मंच बन जाएगा।
हुआ छुनयिंग ने कहा कि चीन सिंगापुर के साथ मिलकर"एक पट्टी एक मार्ग"के सहयोग को मज़बूत करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के बीच सर्वांगीण सहयोग और साझेदार संबंध के विकास में अधिक उपलब्धियां हासिल हो सके और दोनों देशों की जनता को लाभ पहुंचाया जा सके।
(श्याओ थांग)