चीनी तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान मंडल की मंगोलिया यात्रा
2017-08-16 18:33:08 cri
चीनी तिब्बती शास्त्र अनुसंधान केंद्र के प्रधान चोउ वेई के नेतृत्व में चीनी तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान मंडल ने 14 से 15 अगस्त तक मंगोलिया की यात्रा की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों में पेइचिंग और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बती शास्त्र के विद्वान, तिब्बती औषधि विद्या के विशेषज्ञ, सरकारी कर्मचारी और तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध आदि शामिल हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय विश्वविद्यालयों, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे के अनुसंधान केंद्र, तिब्बती शास्त्र अनुसंधान अकादमी, राष्ट्रीय पुस्तकालय, राष्ट्रीय समाचार एजेंसी जैसे संस्थाओं के विद्वानों और मीडिया के संवाददाताओं के साथ संगोष्ठी आयोजित की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मंगोलियाई मित्रों को तिब्बत के आर्थिक सामाजिक विकास, जन जीवन में सुधार, खुलेपन, तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्ध के अवतार जैसे पहलुओं में जानकारी दी और उनकी रूचि वाले तिब्बती मुद्दों से जुड़े सवालों का जवाब दिया। दोनों पक्षों ने चीन और मंगोलिया के बीच संबंधों के विकास, तिब्बत से जुड़े सांस्कृतिक, अकादमिक और धार्मिक आदान-प्रदान पर विचार विमर्श किया।
(श्याओ थांग)