दूसरे देश के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप न करें अमेरिका : चीनी विदेश मंत्रालय
2017-08-16 18:27:15 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 16 अगस्त को अमेरिका द्वारा हाल ही में चीन की धर्म संबंधी नीतियों पर आरोप लगाये जाने के बारे में बयान देते हुए कहा कि अमेरिका को वास्तविकताओं का समादर कर धर्म के सवाल पर दूसरे देशों के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये ।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन सरकार धार्मिक अनुयायियों के विश्वास स्वतंत्रता का समादर और इस की कानूनानुसार रक्षा कर रही है । लेकिन अमेरिका ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों की उपेक्षा कर चीन की धार्मिक स्वतंत्रता का निराधार आरोप लगाया । चीन इस का डटकर विरोध करता है और हमने अमेरिका के समक्ष यह मामला उठाया है ।
( हूमिन )