चीन के सुधार से व्यापक क्षेत्रों में हासिल हुई प्रगति
2017-08-16 16:19:53 cri
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ ने 15 अगस्त को चीन के साथ वार्षिक अर्थव्यवस्था व नीति वार्ता के बाद कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था अनवरत वृद्धि के रास्ते पर है। सुधार से व्यापक क्षेत्रों में प्रगति हासिल हुई है। अनुमान है कि इस वर्ष चीनी अर्थव्यवस्था में 6.7 प्रतिशत का इजाफा होगा।
आईएमएफ़ के अनुसार गत वर्ष के नीति समर्थन, बाहरी मांग की मजबूती तथा अंदरूनी सुधार की प्रगति से अनुमान है कि चीन की आर्थिक वृद्धि लगातार शक्तिशाली होगी। आईएमएफ़ समझौते की चौथी धारा के अनुसार आईएमएफ़ हर वर्ष विशेष दल भेजकर सदस्य देशों में अनुसंधान करता है, और अनुसंधान के परिणाम पर सदस्य देशों के साथ विचार-विमर्श करता है। साथ ही आईएमएफ़ के कार्यकारी बोर्ड में भी इसकी चर्चा की जाती है।
चंद्रिमा