चीन व रूस के विदेश मंत्रियों की फोन में बातचीत हुई
2017-08-16 15:04:26 cri
15 अगस्त की रात चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से फोन करके कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति पर विचार-विमर्श किया।
वागं यी ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे का समाधान करना चीन और रूस के समान हितों से मेल खाता है। चीन और रूस के कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे पर आपसी समन्वय रहा है और दोनों के बीच सामरिक सहयोग भी उच्च स्तर पर हो रहा है।
लावरोव ने कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति और तनाव होने की संभावना है। कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे का समाधान सैन्य माध्यम से नहीं, बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक शांतिपूर्ण तरीकों से होना चाहिए। इसके लिए रूस चीन के साथ सहयोग करना चाहता है।
(नीलम)