चीनी वाणिज्य मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार इस साल के जनवरी से जुलाई माह तक चीन में विदेशी पूंजी वाले कारोबारों की संख्या में 12 प्रतिशत की वृद्धि आयी, लेकिन विदेशी पूंजी के इस्तेमाल में 1.2 प्रतिशत की कटौती आयी है, जिसकी राशि 4 खरब 85 अरब 42 करोड़ चीनी युआन है।
बताया जाता है कि हाल में चीन विदेशी पूंजी को आकर्षित करने में प्रयास कर रहा है और 20 से ज़्यादा कदम भी उठाए हैं। हाल में आयोजित चीनी राज्य परिषद की स्थायी बैठक में नकारात्मक सूची प्रसार, कर उदार नीति, बौद्धिक संपदा के संरक्षण, विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों को वीजा देने और देश के मध्यम व पश्चिम भाग में विदेशी पूंजी के स्थानांतरण आदि कदम उठाए। चीनी राज्य परिषद के अनुसंधान केंद्र के उप प्रधान लुंग क्वोछ्यांग के मुताबिक हालांकि इन नीतियों का जल्द असर सामने नहीं आया, फिर भी धीरे धीरे अच्छा परिणाम हासिल किया जा सकेंगे।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय का अनुमाना है कि इस साल के उत्तराद्ध में चीन में विदेशी पूंजी आकर्षित करने में अच्छी प्रवृत्ति होगी।
(श्याओयांग)