अमेरिका संभवतः तथाकथित चीन की अन्याय व्यापारिक कार्रवाई को लेकर जांच करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने 15 अगस्त को कहा कि अगर अमेरिका ने तथ्यों की परवाह नहीं की, और बहुपक्षीय व्यापारिक नियम का उल्लंघन कर चीन-अमेरिका द्विपक्षीय आर्थिक व्यापारिक संबंध को क्षति पहुंचायी, तो चीन अपने कानूनी हितों व अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ता के साथ कदम उठाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 14 अगस्त को एक राजनीतिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये, और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को चीन की व्यापार कार्रवाई की जांच करने का अधिकार सौंपा। अधिकार प्राप्त कर अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि संभवतः अमेरिका के《1974 व्यापार कानून》में नम्बर 301 धारा के अनुसार चीन के खिलाफ़ तथाकथित"301 जांच"करेंगे।
चीनी प्रवक्ता हुआ छुनयिंग ने इसकी प्रतिक्रिया देते हुए तीन विचार पेश किए। पहला, हमारे विचार में अमेरिका को बहुपक्षीय नियम का उल्लंघन करने वाला नहीं बनना चाहिए। दूसरा, अमेरिका के किसी भी व्यापारिक रक्षावादी कार्रवाई से चीन-अमेरिका द्विपक्षीय आर्थिक व्यापारिक संबंध और दोनों के कारोबारों के हितों को नुकसान पहुंचेगा। तीसरा, अगर अमेरिका ने तथ्य की परवाह नहीं की, और बहु-पक्षीय व्यापारिक नियम का सम्मान नहीं किया, और द्विपक्षीय आर्थिक व्यापारिक संबंध को क्षति पहुंचाने वाली कार्रवाई की, तो चीन अपने कानूनी हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएगा।
(श्याओ थांग)