इस वर्ष सितंबर में ब्रिक्स देशों का नौवां शिखर सम्मेलन दक्षिणी चीन के श्यामन शहर में आयोजित होगा । यह मई माह में आयोजित एक पट्टी एक मार्ग शिखर सम्मेलन के बाद चीन में आयोजित दूसरा महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मंच होगा । इधर दस सालों के बाद विश्व अर्थतंत्र में ब्रिक्स देशों का भाग 12 प्रतिशत से बढ़कर 23 प्रतिशत तक जा पहुंचा है । और विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का योगदान भी 50 प्रतिशत तक रहा है । श्यामन शिखर सम्मेलन से ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग को गहन रूप से चलाया जाएगा ।
प्रोफेसर लूइस पॉलिनो ने कहा कि चीन ब्राजील का प्रथम व्यापार सहपाठी और प्रमुख पूंजीनिवेशक है । चीन ने ब्राजील के कृषि, ऊर्जा, बिजली, निर्माण, वित्त, बुनियादी ढांचे और इंटरनेट आदि उद्योगों में 40 अरब अमेरिकी डालर लगाया है । भविष्य में दोनों देश बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्रों में अधिक सहयोग करेंगे । आर्थिक जगत के बाद दोनों देश संस्कृति और शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी सहयोग कर सकेंगे ।
( हूमिन )