चीनी विदेश मंत्रालय:जापान को ऐतिहासिक आत्म निरीक्षण करना चाहिये
2017-08-15 18:44:42 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 15 अगस्त को कहा कि द्वितीय महायुद्ध के दौरान जापानी सेना ने चीनी जनता के खिलाफ भयभीत अपराध किया था । जापान को आक्रामकता के सैन्यवादी इतिहास का आत्म निरीक्षण करना चाहिये और युद्ध से ग्रस्त एशियाई जनता की भावना का सम्मान करना चाहिये ।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि युद्ध के दौरान जापानी सेना ने चीनी जनता के खिलाफ रोगाणु युद्ध और मानव परीक्षण किया था और मानवता के खिलाफ घृणित अपराध किया था । आशा है कि जापान दूसरे देशों की जनता की न्याय आवाज सुनेगा और युद्धग्रस्त देशों की जनता की भावना की उपेक्षा न करेगा ।
( हूमिन )