चीनः थाड तैनाती की प्रक्रिया बंद हो
2017-08-15 11:25:18 cri
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छ्वनयिंग ने 14 अगस्त को कहा कि चीन ने दक्षिण कोरिया से सुरक्षा पर चीन के ध्यान को सही ढंग से समझने और थाड की तैनाती प्रक्रिया को बंद करने की मांग की है।
उसी दिन के संवाददाता सम्मेलन में दक्षिण कोरिया के नये रक्षा मंत्री के थाड सिस्टम के तैनाती को तेज़ करने के बयान पर टिप्पणी करते हुए ह्वा छ्वनयिंग ने कहा कि थाड की तैनाती दक्षिण कोरिया की सुरक्षा समस्या को हल नहीं कर सकती और कोरिया प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या के समाधान के लिए भी लाभदायक नहीं है। यह कार्यवाई चीन जैसे क्षेत्रीय देशों की सामरिक सुरक्षा व हितों को गंभीर रूप से क्षति पहुंचा सकती है। चीन दक्षिण कोरिया से तुरंत थाड सिस्टम की तैनात की प्रक्रिया को बंद करने की मांग करता है।
(श्याओयांग)