वैश्विक संचालन में ब्रिक्स देशों की भूमिका अविस्मरणीय
2017-08-14 16:01:59 cri
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अगले महीन चीन के श्यामन शहर में आयोजित होने वाला है। रूस के रणनीतिक अनुसंधान संगठन के शोधकर्ता सेर्गेई कराटेएव ने कहा कि वैश्विक संचालन में ब्रिक्स देश की भूमिका अविस्मरणीय है। ब्रिक्स देश विश्व वित्तीय व्यवस्था में सुधार और अर्थव्यवस्था के सतत विकास बढ़ाने की मुख्य शक्ति बनेंगे।
सेर्गेई कराटेएव ने कहा कि वर्ष 2010 से ब्रिक्स देश धीरे-धीरे अपने द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाते रहते हैं। विकसित देशों की व्यापारिक संरक्षणवादी और अनिश्चित आर्थिक नीति के चलते ब्रिक्स देशों को अपने बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ ब्रिक्स देशों को संयुक्त राष्ट्र संघ, जी-20 और विश्व व्यापार संगठन समेत अन्तरराष्ट्रीय संगठनों में सहयोग मजबूत करना चाहिए।
(ललिता)