अमेरिका सरकार शायद चीन के खिलाफ़ व्यापारिक जांच करेगी। इस बात पर अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा कि चीन के प्रति व्यापारिक जांच करना अमेरिका के आर्थिक मामलों के समाधान के लिये लाभदायक नहीं है। साथ ही वह न सिर्फ़ चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय छवि को भी खराब करेगा।
अमेरिका सरकार के एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने 12 तारीख को आयोजित फ़ोन वार्ता में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 14 तारीख को राजनीतिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि को चीन के प्रति व्यापारिक जांच करने का आदेश देंगे। खास तौर पर बौद्धिक संपदा अधिकार के क्षेत्र में।
इस बात की चर्चा में अमेरिका के चीनी मामला विशेषज्ञ रॉबर्ट लॉरेंस ने कहा कि ऐसा करने से अमेरिका के आर्थिक मामले के समाधान में कोई मदद नहीं मिलेगी। कम समय में शायद कुछ अमेरिकी लोगों को इससे लाभ मिलेगा। लेकिन दीर्घकाल दृष्टि से देखा जाए, तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। क्योंकि वह अमेरिका के अनवरत आर्थिक विकास के लिये एक बाधा होगा।
चंद्रिमा