जापान और अमेरिका के बीच मिसाइल डिफेंस सहयोग के प्रति रूस असंतुष्ट
2017-08-14 15:46:58 cri
रूसी अकादमी के सुदूर पूर्व केंद्र के जापानी अध्ययन संस्थान के प्रधान वैलेरी किस्टानोव ने हाल ही में कहा कि अगर अमेरिका के साथ सहयोग कर अपने यहां थाड या बीएमडी मिसाइल-रोधी प्रणाली का विन्यास करते हैं तो रूस अत्यंत असंतुष्ट रहेगा ।
रिपोर्ट है कि जापानी सरकार ने अमेरिका की मदद से बीएमडी मिसाइल विरोधी प्रणाली का विन्यास करने की उम्मीद व्यक्त की है । इसके प्रति रूसी विशेषज्ञ ने कहा कि जापान में चाहे थाड या बीएमडी का विन्यास किया जाए, तो अमेरिका इसके जरिये पूर्व और पश्चिम दोनों ओर से रूस के खिलाफ घेराबंदी कर सकेगा । रूस इस पर कड़ा असंतोष जताता है।
( हूमिन )
|
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|


Wednesday Aug 20th 2025 







