पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाक़ान अब्बासी ने 13 अगस्त को इस्लामाबाद में पाकिस्तान की स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित गतिविधियों में भाग लेने आए चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग से भेंट की। दोनों ने चीन-पाक व्यवहारिक सहयोग पर व्यापक विचार-विमर्श किया, और व्यापक सहमतियां प्राप्त कीं।
वांग यांग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सच्चे दोस्त हैं, और सभी मौसमों के अनुरूप रणनीतिक सहयोग साझेदार भी हैं। दोनों पक्ष हमेशा से आपसी समझ रखते हैं, एक दूसरे का समर्थन देते हैं। वर्ष 2015 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पाकिस्तान की सफल यात्रा की, जिसने चीन-पाक संबंधों का नया अध्याय खोला। हाल के कई वर्षों में चीन-पाक व्यवहारिक सहयोग में समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुईं। द्विपक्षीय व्यापार निरंतर रूप से बढ़ रहा है। मुक्त व्यापार समझौते से जुड़ी दूसरे चरण की वार्ता सुचारु रूप से चल रही है। चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई। दोनों देशों के बीच मानवीय आदान-प्रदान व सहयोग भी अच्छी तरह से आयोजित हो रहे हैं।
अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान व चीन भाई जैसे हैं। हाल के कई वर्षों में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि लगातार हो रही है। इसमें चीन द्वारा दिये गये समर्थन व मदद ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पाकिस्तान दोनों देशों के व्यवहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने का विचार बिल्कुल सहमत है। पाकिस्तान चीन के साथ लगातार चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को आगे बढ़ाने, द्विपक्षीय व्यापार को विस्तार करने, और विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग को गहन करने की कोशिश करना चाहता है।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|